गुरुवार, 1 अप्रैल 2010

खून मांगता पानी...


रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून…चाहे वह इज्जत हो या जिंदगी....
गलत नहीं कहा जाता कि अगला विश्व युद्ध, पानी के लिए लड़ा जाएगा..सच कहें तो
जंग तो शुरू हो गई है...फर्क यह है कि इसका रूप अभी छद्म है...विश्वास नहीं होता, तो इन ताजा घटनाओं को देख लें...जो घटी हैं उस देश में जिसे पानी की उपलब्धता के मामले में प्रिविलेज प्राप्त...
मध्यप्रदेश के इंदौर में पानी के विवाद को लेकर एक लड़की की चाकू से मारकर हत्या कर दी गई...लड़की का अपराध इतना भर था कि उसने पड़ोस में रहने वाले एक युवक को अपने घर में लगे नलके से पानी भरने से इंकार कर दिया था...लड़की ने किसी खास खुन्नस के चलते मना नहीं किया...वह लड़का तो रोज पानी भरने आता था, लेकिन गर्मी के चलते पानी की कमी हो गई थी...जिस कारण से लड़की ने मना किया और फिर….अपनी जान गंवा दी...
उम्मीद की जा रही थी इस साल इंदौर में अच्छी बारिश होने से पानी की कमी नहीं होगी...लेकिन पानी कमी इस कदर हो गई कि बेचारी पूनम को पानी बचाने के एवज में अपनी जान गंवानी पड़ी...
एक और घटना, मध्य प्रदेश के ही जबलपुर में पानी विवाद को लेकर ही एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ, जिसमें पीड़ित युवक की जान तो बच गई...लेकिन पानी की लड़ाई ने भरी जवानी में उसे अपाहिज बना दिया...बेचारा नितेश अपनी दोनों हथेलियां गंवा बैठा...
तो क्या कहें जंग शुरू हो गई या अभी कुछ वक्त का इंतजार है...

आलोक साहिल

1 टिप्पणी:

चन्दन कुमार ने कहा…

ise padh kar kuchh nahi kah sakta. bas itna ki insan hone par bhi sharm aati hai. andar se aag jal uthti hai jab aisi bate padhne ko milti hai. aisa nahi ki pani ki kami hai kami hai to unke liye jinko jada zarurut hai nahi to pani ki kami to dilli me bhi hai par mini8ster and officers and policy makers ke ghar jakar dekhiye.......aage kuchh nahi bas ki ab to badlao ki aag lagni chahiye.......unko ukhad fenko jo ppani ki jagah khoon pite hai.................